शिवराज ने सिंधिया की तारीफों के बांधे पुल, बोले - 'आज आनंद और प्रसन्नता का दिन'

शिवराज ने सिंधिया की तारीफों के बांधे पुल, बोले  - आज आनंद और प्रसन्नता का दिन
X
बोले- आज मुझे राजमाता की याद आ रही है। राजमाता बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं की माँ थी। पढ़िए पूरी खबर-

नई दिल्ली। शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा प्रवेश के मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि- 'आज का दिन बीजेपी और मेरे लिए आनंद और प्रसन्नता का दिन है आज मुझे राजमाता की याद आ रही है। राजमाता बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं की माँ थी।'

इसके अलावा उन्होंने सिंधिया परिवार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि- 'वो स्नेह आत्मीयता और प्रेम की मूर्ति थी। उनका मध्यप्रदेश में भारतीय जनसंघ स्थापित करने के लिए अतुल्य योगदान रहा है। आज उनके पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के परिवार के शामिल हो गये हैं। ज्योतिरादित्य युवा, ऊर्जावान, कल्पनाशील मस्तक के नेता हैं, जिसने राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम माना है।'

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- 'कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया है। वचन पूरा नहीं किया। बीजेपी की जनकल्याण योजना को बर्बाद कर दिया गया है।'

Tags

Next Story