शिवराज बोले- 'कुछ और नियुक्तियों के लिए कांग्रेस मांग रही समय, हम सब आराम से हैं'

शिवराज बोले- कुछ और नियुक्तियों के लिए कांग्रेस मांग रही समय, हम सब आराम से हैं
X
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि- 'हम आराम से हैं, विधायक आराम से हैं और आने वाले समय को देखते हुए जनता भी आराम से है।'

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के वकीलों द्वारा 2 हफ्ते का समय मांगने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि- 'क्या हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं, पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, बहाना बनाकर कुछ और नियुक्तियां कर सकें इसलिए समय मांगा जा रहा है।'

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि- 'हम आराम से हैं, विधायक आराम से हैं और आने वाले समय को देखते हुए जनता भी आराम से है।' इसके अलावा शिवराज ने दावा करते हुए कहा है कि- 'सत्य की विजय होगी और न्याय की जीत होगी।'

कमलनाथ के शिवराज के सीएम नहीं बनने वाले बयान पर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि- 'मन बहलाने के लिए ग़ालिब ख्याल अच्छा है।'

Tags

Next Story