सीएम पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में शिवराज सिंह चौहान, आज ही संभालेंगे मंत्रालय का कार्यभार, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे मंत्रालय

भोपाल. सीएम पद की शपथ लेते ही शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड पर आ चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ही मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे. थोड़ी ही देर में सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय पहुँचने वाले हैं. अधिकारियों का मंत्रालय पहुंचना शुरू हो चुका है. नरोत्तम मिश्रा भी मंत्रालय पहुँच चुके हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद एक ट्वीट किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर लिखा है कि आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद. मेरी सबसे पहली प्राथमिकता #COVIDー19 से मुक़ाबला है. बाक़ी सब बाद में...साथ ही बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने शपथ लेने के तुरंत बाद ट्विटर एकाउंट अपडेट किया. शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर स्टेटस चेंज करते हुए चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश लिखा है.
मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली है. राजभवन ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए रात 9 बजे का वक्त दिया था. शिवराज सिंह चौहान ने रात 9 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभाली है. पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने. 8 दिसंबर 2013 को शिवराज ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS