प्रहलाद लोधी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, लिखा - सत्यमेव जयते

प्रहलाद लोधी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, लिखा - सत्यमेव जयते
X
स्पीकर ने विधायक को असंवैधानिक तरीके से अयोग्य घोषित किया था। प्रदेश सरकार ने घटिया हरकत की और एक महीने तक क्षेत्र की जनता को अपने जनप्रतिनिधि से वंचित रखने का महापाप किया।

भोपाल। बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय को सही ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि ' सत्यमेव जयते! साथी विधायक प्रहलाद लोधी को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिली है। स्पीकर ने विधायक को असंवैधानिक तरीके से अयोग्य घोषित किया था। प्रदेश सरकार ने घटिया हरकत की और एक महीने तक क्षेत्र की जनता को अपने जनप्रतिनिधि से वंचित रखने का महापाप किया।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि " प्रहलाद लोधी के मामले में जब हाईकोर्ट ने सज़ा को स्टे कर दिया था, तो अयोग्यता भी स्वतः समाप्त हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को बरकरार रखा है। सरकार ने जो ओछी हरकत की है, वह लोकतंत्र का गला दबाने वाली है। संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली है। हम उसकी निंदा करते हैं।

अपने अगले ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा है कि ' जिस ढंग से स्पीकर ने फैसला किया वह निष्पक्ष नहीं था, वह पक्ष बने। स्पीकर, जो विधायकों के संरक्षक होते हैं, उन्होंने प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त करने का असंवैधानिक कार्य किया। सरकार को इस तरह की घटिया हरकत करने से बाज आना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story