श्रमिक स्पेशल ट्रेन : महाराष्ट्र से होशंगाबाद पहुंचे 713 मजदूर, जाहिर की खुशी

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 713 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पुणे से आज सुबह 5 बजे इटारसी स्टेशन पहुंची।
रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिकों की हेल्थ टीम ने स्वास्थ परीक्षण किया साथ ही श्रमिकों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन, नाश्ता, पेयजल एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने श्रमिकों को विशेष बस से उनके गृह जिले भेज दिया।
घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने अपनी खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 18 जिलों के प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे। इनमें होशंगाबाद के 3, बड़वानी के 68 , बुरहानपुर के 38 , खंडवा के 68 , बैतूल के 28, नीमच के 2, छिंदवाड़ा के 20, मंडला के 2, नरसिंहपुर के 1, डिंडोरी के 9, पन्ना के 2, अनूपपुर के 17, रीवा के 312, सतना के 64, सीधी के 23 एवं सिंगरौली के 2, कटनी के 30, बालाघाट के 24 श्रमिक शामिल रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS