धार मॉब लिंचिंग मामले में एक और एसआई को SP ने किया निलंबित, अब तक 7 पुलिसकर्मियों पर हो चुकी है कार्रवाई

धार मॉब लिंचिंग मामले में एक और एसआई को SP ने किया निलंबित, अब तक 7 पुलिसकर्मियों पर हो चुकी है कार्रवाई
X
मॉब लिंचिंग के शिकार युवक पहले तिरला थाने में आवेदन दिया था और उसके बाद खिड़कियां गांव पहुंचे थे

धार। मॉब लिंचिंग मामले में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तिरला थाने के लापरवाह पुलिसकर्मी रमेश चौहान को निलंबित कर दिया है। धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिग के बाद तिरला थाने की लापरवाही की खबर प्रमुखता के साथ दिखाई गई थी। दरअसल मॉब लिंचिंग के शिकार युवक पहले तिरला थाने में आवेदन दिया था और उसके बाद खिड़कियां गांव पहुंचे थे। परंतु लापरवाह एसआई रमेश चौहान ने मामले को दबा दिया था। हालांकि थाने में लगे cctv कैमरे में भी एसआई की भूमिका उजागर हुई थी। जिसके बाद धार एसपी ने लापरवाह एसआई को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि मॉब लिंचिंग के मामले में अब तक कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। मनावर थाने से टीआई ओर 5 पुलिसकर्मी के साथ ही तिरला थाने से 1 एसआई को निलंबित किया गया है।

Tags

Next Story