शर्मनाक : मौत के 5 घंटे तक अस्पताल के बेड पर पड़ा रहा शव, आंखों में लग गईं चींटियां, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश Watch Video

शर्मनाक : मौत के 5 घंटे तक अस्पताल के बेड पर पड़ा रहा शव, आंखों में लग गईं चींटियां, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश Watch Video
X
मध्यप्रदेश शिवपुरी जिले के नंबर 1 रह चुके जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में दो दिन से भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसका शव पांच घंटे तक बेड पर पड़ रहा और कोई उसे उठाने नहीं आया।

मध्यप्रदेश शिवपुरी जिले के नंबर 1 रह चुके जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में दो दिन से भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसका शव पांच घंटे तक बेड पर पड़ रहा और कोई उसे उठाने नहीं आया।हद तो तब हो गई, जब उसकी आंखों पर चीटियां रेंगने रहीं। मामला जब मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में आया तो घटना की निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं साथ ही दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।


मुख्मयंत्री ने ट्वीट कर लिखा, शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर उसके शव पर चीटियां चलने और इस घटना पर बरती गई लापरवाही की घटना बेहद शर्मनाक है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

बता दें शहर की फक्कड़ कॉलोनी में रहने वाले बालचंद्र लोधी (50) को दो दिन पहले जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि वह क्षय रोग से पीड़ित था। इलाज के दौरान सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने सुध नहीं ली तब आसपास के मरीजों ने 8 बजे अस्पताल के स्टाफ को जानकारी दी। बावजूद इसके ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दिनेश राजपूत सहित वार्ड ब्वॉय और नर्सों ने कोई ध्यान नहीं दिया। शव पांच घंटे तक पलंग पर पड़े रहने के कारण मरीज की आंख पर चीटियां रेंगती दिखाई देने लगीं।

मरीजों ने ही पत्नी रामश्री को दी सूचना

अस्पताल प्रबंधन किस कदर लापरवाह हैए इसकी बानगी इस बात से मिलती है कि न सिर्फ स्टाफ को मरीजों ने सूचना दी। मरीजों द्वारा उसकी पत्नी को सूचना दी गई और 11 बजे उसकी पत्नि रामश्री लोधी आईं। उन्होंने पति की ये हालत देखी तो रोने लगीं और रोते-रोते मृत पति की आंखों में लगी चीटियां हटाईं।

यह बोले अधिकारी

सुबह बालचंद्र लोधी की मौत हुई थी। वह बीमार था। उसी के चलते दम तोड़ा। उसकी आंख पर चीटियां रेंगने और स्टाफ के लापरवाही की जानकारी मुझे नहीं है। जानकारी लेकर दोषी स्टाफ पर कार्रवाई करूंगा।

- डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, आरएमओ जिला अस्पताल शिवपुरी

.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story