बड़े तालाब पर लग रहे सोलर पावर प्लांट का काम पूरा, हर साल होगा 50 लाख की बिजली का उत्पादन

भोपाल। बड़े तालाब किनारे भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे सोलर पॉवर प्लांट का काम लगभग पूरा हो गया है। अब प्लांट की टेस्टिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि, इस प्लांट से हर साल 50 लाख रुपए की बिजली बनेगी। एक साल में प्लांट 75 हजार यूनिट का उत्पादन करेगा। इस प्लांट की लागत 2.50 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि, स्मार्ट सिटी के 100 डेज प्रोग्राम के तहत पॉवर प्लांट का काम किया जा रहा है। अगले सप्ताह तक इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके लिए वीआईपी रोड के किनारे रिटेनिंग वॉल पर 1540 पेनल लगाए गए हैं। इनकी टेस्टिंग अंतिम दौर में चल रही हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा उर्जा विकास निगम के माध्यम से कराया जा रहा हैं।
हर साल 50 लाख की बिजली का होगा उत्पादन। स्मार्ट सिटी कंपनी का सोलर पॉवर प्लांट शहर का पहला सौर्य उर्जा से चलने वाला पॉवर प्लांट होगा, जो एक साल में 50 लाख बिजली का उत्पादन करेगा। 5 साल में प्लांट की लागत वसूल हो जाएगी। इस प्लांट से एक साल में लगभग 75 हजार यूनिट बिजली बनेगी। प्लांट की टेस्टिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
कर्बला पंप हाउस और आसपास होगी बिजली सप्लाई सोलर पॉवर प्लांट से जनरेट होने वाली बिजली का इस्तेमाल कर्बला पंप हाउस में किया जाएगा। इसके साथ ही तालाब के किनारे लगी स्मार्ट डेकोरेटिव लाईट्स को भी प्लांट से बिजली सप्लाई करने की तैयारी है। इससे कर्बला पंप हाउस का बिजली का खर्च खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्लांट का भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आईएसबीटी और नगर निगम मुख्यालय पर रूप टॉप सोलUpper Lake Bhopal, Bada talab bhopal, Solar Plant In Bhopal, Electricity Generation, Bhopal Smart City, Bhopal, बड़ा तालाब भोपाल, सोलर प्लांट, बिजली उत्पादन, भोपाल स्मार्ट सिटी, भोपालर पेनल लगाए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS