इंदौर में कोरोना संक्रमित तीसरे डॉक्टर की मौत, शहर में मौत का आंकड़ा 109

इंदौर में कोरोना संक्रमित तीसरे डॉक्टर की मौत, शहर में मौत का आंकड़ा 109
X
कोरोना वॉरियर्स भी इस वायरस की चपेट में, 2 डॉक्टर्स की पहले हो चुकी है मौत। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते हालात खौफनाक होते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजारों में हैं वहीं डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी भी इस वायरस के संक्रमण से अछूते नहीं रहे हैं। कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक और डॉक्टर के मौत की खबर आ रही है।

यह मामला इंदौर के चोइथराम अस्पताल की है, जहां भर्ती फिजिशियन डॉ. बीके शर्मा ने गुरुवार देर शाम दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। बता दें शहर में कोरोना के संक्रमण से यह पहले डॉक्टर की मौत नहीं है। डॉ. बीके शर्मा शहर के तीसरे डॉक्टर हैं जिनकी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

इसके पहले शहर में डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ. ओमप्रकाश चौहान की मौत हो चुकी है। इसके साथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुल 109 मौतें हो चुकी है।



Tags

Next Story