जिनके भरोसे थी सूबे को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी, कोरोना संक्रमित हुए स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी

भोपाल. कोरोना के खिलाफ जंग में जुटा स्वास्थ्य महकमा अब संक्रमित होने लगा है. हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी व आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार की दो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव व सीनियर आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पल्लवी के साथ संपर्क में रहीं एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ व पूर्व सीएमएचओ भोपाल डाॅ. वीणा सिन्हा भी संक्रमित मिली हैं.
इतना ही नही विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ पुरोहित भी संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कोरोना कोर ग्रुप में काम कर रहे कुछ और अफसरों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग जैन, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रतीक हजेला, तेजस्वी नायक, स्वाति मीणा नायक व फ्रेंक नोबल ए शामिल हैं,लेकिन इस बीच इनमे से दो बड़े अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है.
सबसे पहले संक्रमित पाए गए अफसर विजय कुमार ने अपने ही विभाग के नियमो की धज्जियां उड़ाई. पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चिन्हित किये गए अस्पतालों या तो एम्स या फिर चिरायु में भर्ती होना था लेकिन वो नियमो को ताक में रखकर एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.
इसके बाद विभाग की मुखिया पल्लवी जैन गोविल ने भी जमकर लापरवाही दिखाई. उनका बेटा गोविल भारत मार्च में विदेश यात्रा से लौटकर आया. लेकिन ना तो उनजे कोरेनटाईन किया गया ना परिवार आईसोलेशन में गया. इसके बाद पल्लवी जैन गोविल मीटिंग में सीएम के एकदम करीब भी बैठी.
अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी अपने शीर्ष अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. क्योंकि इससे संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में आये कर्मचारियों में भी संक्रमण के खतरा पैदा हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग के चार शीर्ष अधिकारी कोविड 19 के पॉजिटिव पाए गए हैं. ये अधिकारी सी एम एवं सी एस सहित अपने विभाग के 100 से ज्यादा अधीनस्थों के भी संपर्क आये. यानी जो अमला कोरोना से सूबे के बचाव की जिम्मेदारी निभा रहा था अब वो खुद ही संक्रमण की चपेट में है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS