बेरोजगारी से तंग आकर बिना कपड़ों के उतर गए सड़क पर, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

बेरोजगारी से तंग आकर बिना कपड़ों के उतर गए सड़क पर, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
X
कृषि महाविद्यालय के छात्र अर्ध नग्न अवस्था में सड़कों पर उतरे और आठ किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा

इंदौर. इंदौर की सड़कों पर सोमवार एक अजीब नज़ारा देखने को मिला जहां कृषि कॉलेज के छात्र बिना कपड़ों के सड़कों पर हाथो में तख्ती लिए सरकार के खिलाफ अपनी बेरोजगारी से तंग आकर नारे लगाते सुनाई दिए। दरअसल पूर्व की सरकार और वर्तमान की सरकार ने इन छात्रों को पास आउट हो जाने के बाद भी शासन में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती नहीं की है इस बात से खफा कृषि महाविद्यालय के छात्र अर्ध नग्न अवस्था में सड़कों पर उतरे और आठ किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

कृषि कॉलेज इंदौर से सम्बद्ध 12 कॉलेजों के छात्रों का गुस्सा अब सरकार के खिलाफ फूटा है और आरपार की लड़ाई के मूड में कृषि कॉलेज के छात्रों के छात्र दिख रहे है। नौकरी की विज्ञप्ति नहीं निकलने और नौकरी नहीं मिलने से नाराज़ छात्रों ने सरकार की बेरुखी से जमकर नाराजगी जाहिर की ओर कृषि एवं तकनीकी विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्दी ही भर्ती करने की मांग की। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इंदौर कृषि महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कृषि कॉलेज के छात्र लगभग दो हजार से ज़्यादा खाली पड़े कृषि विभाग में पदों को भर्ती की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि विभाग में सहायक संचालक कृषि अधिकारी जो फिलहाल 264 पद रिक्त हैं तो वहीं वरिष्ठ कृषि अधिकारी में 304 पद कृषि विकास अधिकारी में 824 पद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी में 2466 पद और उद्यानिकी विभाग में कई पोस्टों पर सैकड़ों पद रिक्त हैं इन्हें तत्काल प्रभाव से भरने की मांग इन पढ़े-लिखे और बेरोजगार कृषि के छात्रों की है पिछले कई दिनों से कॉलेज के बाहर बैठे छात्र आज बगैर कपड़ों के कॉलेज से इंदौर कलेक्टर के लिए रवाना हुए और आठ किलोमीटर का रास्ता तय कर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। कलेक्टर के शहर से बाहर होने के कारण छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया हालांकि अतिरिक्त कलेक्टर बीबीएस तोमर ने सड़क पर आकर छात्रों की बात सुनी और ज्ञापन सरकार तक पहुंचाने की बात कही।



Tags

Next Story