गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर रतलाम पहुंची ट्रेन, कलेक्टर ने बच्चों को पहनाया मास्क

रतलाम। श्रमिकों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर गुजरात से स्पेशल ट्रेन आज रतलाम पहुंची है। अधिकारियों ने स्टेशन पर इन मजदूरों का फूलो से स्वागत किया है।
इस दौरान रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने बच्चों को अपने हाथों से मास्क पहनाकर कोरोना से बचाव की सीख दी। इसके अलावा मजदूरों से उनके रोजगार की जानकारी भी ली। ट्रेन से आज धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और इंदौर के 1,233 मजदूर रतलाम पहुंचे हैं। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ फूड़ पैकेट्स देकर इन लोगों को बसों से रवाना किया है।
बताया जा रहा है कि इस हफ्ते 5 हजार मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेनें रतलाम आएगी, जिसमें पूरे प्रदेश के 20 जिलों के मजदूर शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने पूरे देश से आने वाले मजदूरों के लिए रतलाम जंक्शन को मुख्य केंद्र बनाया है। इस लिहाज से पूरे महीने देश के कई प्रदेशो से मजदूरों को रतलाम ही लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें बसों से उनके जिलों में भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS