दर्दनाक दृश्य : MP में कुड़े-कचरे की ढेर पर पेट की ज्वाला शांत कर रहा एक शख्स

अशोकनगर। भीषण संकट के इस दौर में तमाम स्वयंसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों के समाजसेवा के दावों को मुंह चिढ़ाने वाला मामला सामने आया है। एक ओर जहां जरूरतमंदों को मद्द पहुंचाने वाले तमाम photos और Videos सोशल मीडिया पर Upload हो रहे हैं, तो वहीं अशोकनगर के विदिशा रोड पर एक जरूरतमंद व्यक्ति कचरे की ढेर में से खाद्य सामग्री बीन-बीन कर खाता हुआ नजर आया। जिस किसी ने भी इस दृश्य को देखा, उसकी रूह पसीज गई। कुछ लोग तो तत्काल इस व्यक्ति की व्यथा को सुनने के लिए मौके पर ही एकत्रित हो गए।
अक्सर इस प्रकार की फोटो और वीडियो इस विभीषिका के दौरान social Media पर देखे जा रहे हैं, जो कि तमाम दावों और System की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं।
दरअसल स्थानीय विदिशा रोड पर गुरुवार की शाम करीब 4.15 पर एक व्यक्ति नंगे पैर चुपके-चुपके आया और कचरे के ढेर की ओर देखना लगा। जब उसे उस कचराघर में रखी कुछ खाद्य सामग्री (Food) और फल दिखे, तो उसने तुरंत निकाले और जल्दी-जल्दी से अपनी भूख मिटाने के लिए खाने लगा। इस दृश्य को देखने वाले लोगों की जहां आंखे भर आईं, तो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसकी मद्द करना भी चाही, लेकिन वह फिर सिर झुकाए चलता बना।
भूख और मजबूरी ने पहुंचाया कचरेघर तक :- इस विभीषक दृश्य को देखकर वहां खड़े प्रत्येक व्यक्ति की रूह कांप उठी और सब यह कहते हुए नजर आए, कि भूख और मजबूरी कुछ नही देखती कि वह घर है या कचराघर भूख तो सिर्फ अपना पेट भरना जानती है, वह कैसे भी भरे।
ढकोसले साबित हुए शासन-प्रशासन के दावे :- Lockdown के दौरान जहां विभिन्न सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाओं (NGOs) द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की हो, लेकिन तृतीय लॉकडाउन के दौरान वह भी उस समय जब रोजमर्रा की जिदंगी के कुछ काम होने लगे हैं, उस समय इस तरह का दृश्य देखकर काफी अचरच हुआ। इस दृश्य ने सरकार के तमाम दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिये।
यह गौर करने वाली बात ये है कि प्रशासन द्वारा भूखे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह अब उन तक नही पहुंच रही है। जिसके कारण लोग मजबूरी में इस तरह अपना पेट भरते हुए नजर आ रहे हैं। जब उक्त व्यक्ति से मदद करने के लिए उसके बारे में जानकारी मांगी गई, तो वह अपने सिर को झुकाता हुआ चुपचाप आगे चल दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS