टेली मेडिसिन की सुविधा से घर बैठे होगा इलाज, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए ले सकेंगे परामर्श

टेली मेडिसिन की सुविधा से घर बैठे होगा इलाज, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए ले सकेंगे परामर्श
X
आज सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजरा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा व्यक्तियों को घर में रहने के उद्देश्य को सार्थक करने के लिये जिला प्रशासन ने इंदौर में टेली मेडिसिन सुविधा की शुरूआत की है।

इंदौर. आज सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजरा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा व्यक्तियों को घर में रहने के उद्देश्य को सार्थक करने के लिये जिला प्रशासन ने इंदौर में टेली मेडिसिन सुविधा की शुरूआत की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टेली मेडिसिन की सुविधा से घर बैठे इलाज हो सकेगा। शहर के नागरिक व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श ले सकेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट घर पहुंचकर लोगों की जांच करेगी। नागरिकों को अपने घर पर रहने की सलाह दी गयी है, जिससे सोशल डिस्टेसिंग अर्थात सामाजिक दूरी बनाई जा सके एवं कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

बताया गया कि मोबाईल नम्बर 74892-44895 पर व्हाट्सअप कॉल या व्हामट्सअप वीडियो द्वारा एक्पर्ट चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते लोगों के मन में भय की स्थित है। सामान्य सर्दी, खाँसी होने पर भी लोगों को कोरोना का भय सता रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिये टेली मेडिसिन सुविधा द्वारा शहर के नागरिकों की सर्दी, खाँसी, जुकाम आदि के लक्ष्य को देखकर आवश्यक परामर्श दिया जा सकेगा।

ऐसी स्थिति में जहाँ व्यक्ति को समक्ष परामर्श की आवश्यकता है,वहाँ मेडिकल मोबाईल यूनिट के द्वारा सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि इसका सेंटर स्मार्ट सिटीएआईसीटीएल पर होगा। जहाँ पर 24 घण्टे विशेषज्ञ परामर्श देंगे।

Tags

Next Story