दिवगंत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने 14 साल बाद BJP कार्यालय पहुंची उमा भारती, बोलीं तीन दिन तक मनाऊंगी शोक Watch Video

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद 14 साल का वनवास पूरा कर पहली बार बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची उमा भारती ने दिवगंत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, सुषमा जी मुझसे 9 साल बड़ी वह मेरी मां जैसी थीं। इसलिए उनके जाने का तीन दिन तक शोक मनाऊंगी। दिवगंत सुषमा जी के बारे में बोलते हुए उमा भारती भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि सुषमा जी से संयम धैर्य के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला।
उमा भारती ने कहा, जैसे ही मुझे सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर में अस्वस्थ हो गई जिस वजह से उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाई। उन्होंने कहा, सुषमा जी ने एक आदर्श गृहणी और सफल राजनेता के रूप में अपनी छवि बनाई है। उन्होंने इस धारणा को गलत साबित कर दिया कि एक अच्छी गृहणी अच्छी राजनेता नहीं हो सकती। सुषमा जी के बारे में बात करते हुए उमा भारती ने भावुक होते हुए कहा, मेरे सुषमा जी अपने संबंध 1985 से हैं, उन्होंने मुझे उस समय संभाला समझााया जब में पार्टी से बाहर थी।
गौरतलब है भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर प्रदेश भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS