उज्जैन : बाथरूम में मिली DRP जवान की लाश, जांच में जुटी FSL की टीम

उज्जैन। DRP में पदस्थ आरक्षक की लाश मंगलवार सुबह घर के बाथरूम में मिली। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। प्रथम दृष्टया स्वास्थ्य कारणों से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक देवास जिले के ग्राम मोरुखेड़ी का निवासी था। मृतक के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी और एक बेटा शामिल है। मृतक मुनि नगर स्थित पुलिस लाइन के क्वार्टर में अकेला रहता था और बीती रात सीने में दर्द की समस्या को लेकर उज्जैन के जिला अस्पताल से चेकअप कराकर लौटा था।
एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS