बॉर्डर पर हालात बेकाबू, बैरिकेट तोड़कर घुसे 10 हजार मजदूर

रीवा। लॉकडाउन की वजह से मजदूरों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश के चाकघाट में एमपी-यूपी बार्डर पर हालात बेकाबू हो गये हैं। मध्यप्रदेश की सीमा से उत्तरप्रदेश जाने वाले लगभग 10 हजार से अधिक श्रमिकों ने सीमा पर लगे बैरिकेट को तोड़ते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर लिया है।
इस घटना के बाद प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल होती नजर आ रही हैं। वहीं किसी बड़े हादसे की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश की सीमा में जाने के लिए रात से ही श्रमिकों को लाइन ने लगवा दिया गया था। सुबह तक बिना खाना-पानी के लाइन में लगे श्रमिकों ने आक्रोशित होकर उत्तरप्रदेश की सीमा पर लगे बैरिकेट को तोड़ दिया और सीमा में घुस गए।
बीते शनिवार को एमपी यूपी बार्डर चाकघाट सीमा पर हजारों श्रमिको को रोक दिया गया था, जिसके बाद एमपी से रीवा एसपी आबिद खान, व यूपी डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासन मौके पर जायजा लेने पहुंचे थे। उनके जाने बाद ट्रकों से आए कई हजार मजदूरों को छोड़ दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में भूखे श्रमिकों ने खाना पानी और गृहग्राम तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्थाएं ना होने पर कई घंटो तक इंतजार के बाद देर रात सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे।
जाम खुलवाने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई श्रमिक घायल भी हुए थे। वहीं चाकघाट पुलिस ने पत्रकारों से भी अभद्रता की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS