इंदौर की सड़कों में निकली अनोखी बारात, दुल्हे के साथ 12 किमी भागकर दुल्हन के घर पहुंचे बाराती

इंदौर की सड़कों में निकली अनोखी बारात, दुल्हे के साथ 12 किमी भागकर दुल्हन के घर पहुंचे बाराती
X
बारात शहर के जिस हिस्से से निकली वहां के लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया

इंदौर। सेहतमंद जीवन के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते फिटनेस फंडा हर युवा की प्राथमिकता है। लेकिन यदि इस फिटनेस का संदेश देने के लिए एक शख्स दौड़ लगाकर विवाह करने पहुंचा। सुनने में अजीब लगता है लेकिन इंदौर में आज ऐसी एक बारात निकली जिसे लोग देखकर आश्चर्यचकित हो गए। इस दुल्हे ने दौड़ते हुए बारात निकाली और तकरीबन 12 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करके दुल्हन के पास पहुंचा। दूल्हा के साथ साथ बाराती भी दौड़ते हुए नजर आ रहे थे। बारात शहर के जिस हिस्से से निकली वहां के लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया।

दरअसल फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय ने अपनी बारात को अनोखे तरीके से इंदौर की सड़कों पर निकाला। आमतौर पर देखा जाता है कि कोई दूल्हा यदि बारात निकलता है तो घोड़े पर बैठकर और आगे बराती नजर आते हैं। लेकिन जो बरात नीरज ने निकाली वह कई मायनों में अलग है। इसमें दूल्हा नीरज दौड़ते हुए नजर आया। वहीं उसके बाराती भी उसके पीछे पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे थे। बता दें

फिजिकल ट्रेनर नीरज ने अपनी शादी को अनोखे तरीके से करने के लिए एक संकल्प लिया था उसी संकल्प के जरिए उसने आज अपनी बरात का आयोजन किया जिसमें बराती पर्यावरण को सहने के साथ ही अच्छी सेहत का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं जिस जगह से यह बारात निकली तो लोगों ने काफी आश्चर्य व्यक्त किया। क्योंकि इसके पहले इंदौर की सड़कों पर इस तरह की बारात नहीं निकली है।

नीरज मालवीय की शादी संगम नगर में रहने वाली निकिता बिलोरे से हो रही है। नीरज मालवीय इंदौर के खंडवा रोड का रहने वाला है, वहीं निकिता बिल्लौर इंदौर के संगम नगर की रहने वाली है। नीरज मालवीय खंडवा रोड से अपनी बारात दौड़ते हुए निकिता बिल्लोरे के वहां तकरीबन 12 किलोमीटर का रास्ता दौड़ते हुए तय किया है। दुल्हन निकिता बिल्लोरे का भी कहना है कि जिस तरह से नीरज ने एक मैसेज दिया है वह काफी सराहनीय है और उनके मैसेज का मैं भी काफी स्वागत करती हूं। बरात में शामिल होने आए बारातियों का भी कहना है कि जब नीरज ने अपने मोटो के बारे में बताया तो पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसने पर्यावरण सहजता और सेहत के लिए यह अच्छा मैसेज है।

Tags

Next Story