पूर्व सीएम सहित बीजेपी के दिग्गज नेता आज पहुचेंगे राजगढ़ के ब्यावरा, कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दर्ज कराएंगे एफआईआर

राजगढ़। जिला कलेक्टर द्वारा सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ की गई सख्ती के मामले में कलेक्टर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण आज राजगढ़ पहुंचेंगे। जहां नेता दोपहर 12 बजे नगरपालिका काम्पलेक्स में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पश्चात कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेंगे।
बता दें कि बीते दिनों राजगढ़ के ब्यावरा में सीएए के समर्थन में बीजेपी के द्वारा रैली निकाली जा रही थी। जबकि धारा144 लागू होने की वजह से प्रशासन के द्वारा रैली निकालने की अनुमति नही दी गई थी। जिसके बाद रैली के दौरान जिला कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई। जिसको लेकर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राजगढ़ जायेंगे और कलेक्टर, एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS