Madhya Pradesh: रिश्वत लेते ऑपरेटर का वीडियो वायरल, घूस न देने पर किसान को किया परेशान

Madhya Pradesh: रिश्वत लेते ऑपरेटर का वीडियो वायरल, घूस न देने पर किसान को किया परेशान
X

सिवनी। जिले में किसानों से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ऑपरेटर किसान से एंट्री करने के एवज में रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है।

यह मामला केवलारी विधानसभा के सेवा सहकारी समिति ढूटेरा के अंतर्गत धानागाढ़ा खरीदी केंद्र का है, जहां दिनदहाड़े किसानों से सिर्फ एंट्री करने के एवज में 15 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन लेने का आरोप है। इस मामले में ऑपरेटर रितेश ठाकुर का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं रिश्वत ना देने के चलते किसान को परेशान किया जा रहा है।

Tags

Next Story