इंदौर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, पुलिस के डंडे देखकर भागे लोग

इंदौर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, पुलिस के डंडे देखकर भागे लोग
X
पूर्व पार्षद अश्विन जोशी ने राशन बांटने के लिए बुलवा लिये लोग लोगों की उमड़ी भीड़। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है लेकिन लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से सामने आया है, जहां लोगों को राशन बांटने के लिए पूर्व पार्षद अश्विन जोशी ने आज सुबह 4 बजे ही बुलवा लिया। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर नंदबाग में गोंदी के पेड़ के पास इकट्ठा हो गए।

इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो वहां पुलिस की गाड़ियां पहुंची और लोगों को भगाया गया। लोगों ने बताया कि पार्षद अश्विन शुक्ला लोगों को राहत सामग्री बांट रहे थे। इसलिए हम यहां आए हैं। यह खबर क्षेत्र में फैली तो लोग अपने हाथों में झोला लिए लोग वहां इकट्ठा होने लगे। बड़ी संख्या में महिलाएं भी सुबह‑सुबह यहां पहुंच गई। सभी लोग राशन का इंतजार कर ही रहे थे कि अचानक वहां पुलिस आ गई और लोग डंडे देखकर लोग भागने लगे।

Tags

Next Story