युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, IG के नाम छोड़ा सुसाइड नोट, लगाया प्रताड़ना का आरोप

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, IG के नाम छोड़ा सुसाइड नोट, लगाया प्रताड़ना का आरोप
X
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा थाना बजरिया मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक संजय परिहार ने खुदकुशी के पहले आईजी के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा थाना बजरिया मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक संजय परिहार ने खुदकुशी के पहले आईजी के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने मां की हत्या के मामले में पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना स्थल पर आईजी के नाम मिले सुसाइड नोट में युवक ने सेवड़ा थाना प्रभारी का जिक्र करते हुए लिखा। बीते 11 जुलाई को थाना प्रभारी ने उसे, शैलेंद्र और उसकी मां की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इस दौरान थाना प्रभारी ने उसे गालियां दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसकी वजह से वह खुदकुशी कर रहा है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मृतक संजय के इस सुसाइड नोट के मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इलाके तनाव की स्थिति देखते हुए फिलहाल, मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस बल सेवड़ा में तैनात किया गया है।

जांच के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए दतिया एसपी डी.के. चक्रवर्ती का कहा है कि संजय परिहार (मृतक) को मंगलवार को सेवड़ा थाना प्रभारी ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। हालांकि पूछताछ के बाद उसे शाम को छोड़ दिया गया था। युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story