सीएम भूपेश बोले- डा. रमन और उनका परिवार 15 साल तक चिटफंड कंपनियों का ब्रांड एंबेसडर बना रहा, बड़े पैमाने पर मनी लांड्रिंग हुई- ईडी करे जांच

सीएम भूपेश बोले- डा. रमन और उनका परिवार 15 साल तक चिटफंड कंपनियों का ब्रांड एंबेसडर बना रहा, बड़े पैमाने पर मनी लांड्रिंग हुई- ईडी करे जांच
X
अपने 15 साल के कार्यकाल में डा. रमन सिंह और उनका परिवार ही चिटफंड कंपनियों ब्रांड एंबेसडर थे। सीएम ने कहा कि, उनके अकार्यकाल में रोजगार मेला लगाकर चिटफंड कंपनियों को आमंत्रित किया जाता था। वहां चिटफंड कंपनियों में एजेंट बनाने के लिए प्रमाण पत्र बांटा जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि रमन सरकार और उनका पूरा परिवार चिटफंड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर थे... सीएम ने और क्या कहा... पढ़िए...

पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवोदित जिले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही का दौरा पूर्ण कर तीर्थ और पर्यटन स्थल अमरकंटक पहुंच गए हैं। अमरकंटक रवाना होने से पहले सीएम ने पेंड्रा में कहा कि, अपने 15 साल के कार्यकाल में डा. रमन सिंह और उनका परिवार ही चिटफंड कंपनियों ब्रांड एंबेसडर थे। सीएम ने कहा कि, उनके अकार्यकाल में रोजगार मेला लगाकर चिटफंड कंपनियों को आमंत्रित किया जाता था। वहां चिटफंड कंपनियों में एजेंट बनाने के लिए प्रमाण पत्र बांटा जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि रमन सरकार और उनका पूरा परिवार चिटफंड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर थे, जिनमें उनकी पत्नी और उनका बेटा भी सम्मिलित रहे। इनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज किए गए हैं। हमारी सरकार ने निवेशकों के द्वारा चिटफंड कंपनियों में निवेश किए गए रुपयों की जानकारी के लिए आवेदन मंगाए। जिसमें साढ़े छह हजार करोड़ रुपए की जानकारी सामने आई और हमने कार्रवाई करते हुए चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों को गिरफ्तार भी किया है। उनकी संपत्ति को कुर्क भी किया है। हमारा मूल उद्देश है कि जो आम जनता है, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई को चिटफंड कंपनियों में निवेश किया है, उन्हें वापस दिलाया जाए। हमने राजनांदगांव, रायपुर, धमतरी, बिलासपुर जिलों में कई निवेशकों का पैसा वापस कराया है। वहीं चिटफंड कंपनियों के पैसों से मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। मेरा मानना है कि इस केस को ईडी अपने हाथों में ले और इसकी पूरी जांच करे। क्योंकि लोगों ने पैसा तो निवेश कर दिया है, लेकिन कहीं ना कहीं पैसों का उपयोग किया गया है। इसमें रमन सिंह और उनके परिवार से पूछताछ होनी चाहिए, ताकि यह हकीकत सामने आ सके कि मनी लांड्रिंग कहां पर हुई है, ताकि इसकी जानकारी सामने आ सके।


Tags

Next Story