BSUP कोलोनी में फंसी पुलिस : नाबालिग आरोपी को लेकर घर की तलाशी को पहुंची थी टीम, सैकड़ों मोहल्लेवासियों ने पुलिस पार्टी को घेरा... आरोपी को सुपुर्द करने की कर रहे थे मांग... देखिए हंगामे का वीडियो

BSUP कोलोनी में फंसी पुलिस : नाबालिग आरोपी को लेकर घर की तलाशी को पहुंची थी टीम, सैकड़ों मोहल्लेवासियों ने पुलिस पार्टी को घेरा... आरोपी को सुपुर्द करने की कर रहे थे मांग... देखिए हंगामे का वीडियो
X
कॉलोनी निवासी आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोक लिया। आक्रोषित लोग आरोपी को पीटने के लिए पुलिस से उसे छोड़ने की मांग कर रहे थे। पढ़िए पूरी खबर...

मो. हसन- रायपुर। आठ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या से BSUP कॉलोनी में भारी आक्रोश व्याप्त है। कालोनी के लोगों में इस कदर गुस्सा है कि पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि, सीन ऑफ क्राइम के लिए पुलिस आरोपी नाबालिग को लेकर उसके घर गई थी। इसी दौरान तलाशी लेने पहुंची पुलिस टीम पर मोहल्लेवासियों ने हमला बोल दिया। कॉलोनी निवासी आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोक लिया। आक्रोषित लोग आरोपी को पीटने के लिए पुलिस से उसे छोड़ने की मांग कर रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को सुरक्षित निकालकर मौके से निकल पाई।

पड़ोसी नाबालिग ही निकला हत्यारा

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 साल की लापता बच्ची के शव मिलने वाले मामले को पुलिस ने आज सुबह सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक पड़ोस के ही 14 साल के नाबालिग किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी। सड्डू BSUP कॉलोनी से लगभग सप्ताहभर पहले घर के बाहर ही खेल रही 8 साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। पांच दिन बाद उसकी लाश कालोनी के पीछे झाड़ियों में मिली थी। पुलिस ने अब जाकर बच्ची की हत्या के मामले में 14 साल के नाबालिग पड़ोसी बच्चे को दुष्कर्म के बाद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले का विस्तृत खुलासा थोड़ी देर बाद करने वाले हैं। देखें वीडियो



Tags

Next Story