केजरीवाल की माफी से नाराज हुए पार्टी नेता, चंडीगढ़ में विरोध मीटिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस वजह से पार्टी में भी हंगामा मच गया है और पंजाब में भगवंत मान ने इस्तीफा भी दे दिया है।
इस विवाद पर पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खेड़ा और लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह ने बयान दिए है। सुखपाल सिंह खेड़ा ने मजीठिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि पंजाब में हम सब को यह जान के काफी दुख हुआ है कि केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी है।
ये भी पढ़े: मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 105 वें सत्र को संबोधित, रखेंगे राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी की नींव
उन्होंने आगे कहा है कि मजीठिया पर लगे ड्रग्स के आरोप के मामले की जांच कर ही एसटीएफ ने कोर्ट में केस डाला है और इसके खिलाफ उन पर सबूत भी है। आप पार्टी के विधायक इस पर चर्चा भी करेंगे।
All of us in Punjab are saddened to learn how Kejriwal ji has went to apologise to Majithia when state govt's STF has submitted in High Court that there is strong clinching evidence against him. AAP MLAs with gather & take stock of the situation: Sukhpal Singh Khaira, AAP #Punjab pic.twitter.com/CPqcahDTWj
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इस पर सुखपाल सिंह खेड़ा ने कहा है कि हम अरविंद केजरीवाल की बिक्रम मजीठिया से माफी मागने को लेकर कड़ी निंदा करते है। इस फैसले पर किसी ने भी उन से चर्चा नहीं की। यह दिखाता है कि वह कितने कमजोर हो गए है। मेरे लिए पंजाब के लोगों का कलयाण महत्वपूर्ण है।
इस पर सिमरजीत सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है। यह एक बैकडोर डीलिंग का मुद्दा है, इसके लिए कई और रास्ते भी है। हमारे विधायक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि यह मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान टीवी और अखबारों में इंटरव्यू में बिक्रम सिंह मजीठिया पर आरोप लगाए थे कि वह और उनका परिवार ड्रग्स की तस्करी करता है।
ये भी पढ़े: TDP ने BJP को बताया- 'ब्रेक जनता प्रोमिस', संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
इस मामले को जल्द खत्म करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने चिठ्ठी लिखकर अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS