हैदराबाद में जहां डॉक्टर बेटी से हुआ था गैंगरेप, वहीं पर पुलिस ने किया हत्यारों का एनकाउंटर

तेलंगाना में महिला पशुचिकित्सक के बलात्कार और हत्या के आरोपियों को मार गिराया गया है। हैदराबाद पुलिस ने दरिंदों को वहीं पर ले जाकर गोली से उड़ाया है जहां पर उन्होंने डॉ. प्रियंका रेड्डी को गैंगरेप कर जला दिया था। तेलंगाना पुलिस ने सभी आरोपियों का एनकाउंटर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक चारों आरोपियों को अपराध स्थल पर ले जाया गया। जब आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया गया।
Telangana Police: All four people accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana have been killed in an encounter with the police. More details awaited. pic.twitter.com/AxmfQSWJFK
— ANI (@ANI) December 6, 2019
पुलिस ने कहा कि हैदराबाद के पास NH-44 पर एक मुठभेड़ में चार आरोपियों को मार गिराया गया है। 29 नवंबर को हुई इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। राजकीय अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक के रूप में कार्यरत 26 वर्षीय महिला का शव 28 नवंबर को हैदराबाद के शादनगर इलाके में एक पुलिया के नीचे पाया गया था। जिसके एक दिन पहले वह लापता हो गई थी।
एनकाउंटर की पुलिस ने शुरू की जांच
हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। जहां पर घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि भागने की कोशिश करने पर गोली मारी गई है। सीन रिक्रिएट करने के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की थी।
Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot. https://t.co/TB4R8EuPyr pic.twitter.com/7fuG87MP0m
— ANI (@ANI) December 6, 2019
दरिंदों के एनकाउंटर से खुश बेटियां
हैदराबाद डॉक्टर गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर से बेटियां खुश हैं। स्कूल जा रही बेटियों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरिंदों के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद खुशी जाहिर कर रही हैं।
#WATCH Hyderabad: Reaction of girl students when news of encounter of the accused in murder and rape of woman veterinarian broke out pic.twitter.com/z238VVDsiC
— ANI (@ANI) December 6, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS