औरंगजेब ने जबरन कश्मीरी पंडितों का धर्मांतरण करायाः योगी आदित्यनाथ

औरंगजेब ने जबरन कश्मीरी पंडितों का धर्मांतरण करायाः योगी आदित्यनाथ
X
सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कश्मीर में औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कर उन्हें जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर कर वहां से भागने की कोशिश की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों और उससे जुड़े किस्सों को जनता के साथ साझा किया। सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कश्मीर में औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कर उन्हें वहां से भागने की कोशिश की।

तब उस समय कश्मीरी पंडितों का एक दल दिल्ली में आकर गुरु तेग बहादुर से मिला और उन्हें अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया। कश्मीरी पंडितो ने बताया कि किस तरह से उनको जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा हैं।


और धर्मांतरण की बात ना मानने पर उनके साथ किस तरह की यातनाएं दी जा रही है। आपको बता दे कि सीएम योगी कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्हें जनता को संबोधित करते हुए कश्मीरी पंडितों पर घाटी में उनके साथ हुई बर्बता के बारे में लोगों को बताया।

बता दे कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार गिरने के बाद से ही वहां पर राज्यपाल शासन लागू हैं। और वहीं दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रा के शुरु होने पर सरकार ने किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए घाटी में एनएसजी कमांडो के साथ 40,000 सुरक्षाबलों की तैनाती की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story