Coronavirus : पीएम मोदी ने नेपाल के पीएम से की बात, कोविड19 के संकट और चुनौतियों पर विचार साझा किए

दुनियाभर के देश कोरोना वायरस महामारी के वजह से जूझ रहे हैं। देश एक दूसरे के सहयोग से इस महामारी पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के बीच आज बातचीत हुई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएमओ कार्यलय ने जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ फोन पर बातचीत की। उन्होंने कोविड19 के संकट और चुनौतियों पर विचार साझा किए, जो दोनों देशों और क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए चुनौती है।
PM Modi had phone call today with Nepal PM K P Sharma Oli. They shared views on #COVID19 crisis and challenges it poses to health and safety of citizens of both countries®ion.Discussed steps taken in their respective countries to tackle the pandemic:PM Modi Office (file pics) pic.twitter.com/r3aGG8yZGQ
— ANI (@ANI) April 10, 2020
नेपाल में 30 अप्रैल तक उड़ाने रद्द
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नेपाल सरकार ने 22 मार्च से 31 मार्च तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद इस अवधि को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी कम नहीं होने की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों अब 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
वहीं नेपाल के पीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। साथ उन्होंनो लोगों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है। खबरों की मानें तो नेपाल में अब तक नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि नेपाल में फिलहाल 30,566 लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था है। वहीं 3 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS