Coronavirus: भारतीय रेलवे आया आगे, ट्रेन के कोचों को आईसोलेशन में बदलने का कार्य शुरू

कोरोना वायरस महामारी की लड़ाई में भारतीय रेलवे ने भी कदम बड़ा दिया है। ट्रेन के कोचों को आईसोलेशन में बदलने का कार्य शुरू हो गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना वायरस मरीज़ के लिए कैबिन तैयार करने के लिए बीच के कोच को एक तरफ से हटाया गया है, मरीज़ के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है। बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गईं सभी सीढ़ियों को हटाया गया है। आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी फेरबदल किया गया है।
अभी एक प्रोटोटाइप को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। अगर इसे अंतिम रूप दिया जाता है तो रेलवे योजना बना रहा है कि हर ज़ोन में हर हफ्ते 10 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाए।
बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत मे अबतक कोरोना वायरस के लगभग 900 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये भारत में लॉक डाउन है। भारत मे लॉक डाउन का आज चौथा दिन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS