WB: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बमबारी, कुल 15 जगहों पर हुए हमले

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बीती रात बमबारी की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार बमबारी की घटना कुल 15 जगहों पर हुई है।
इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बमबारी के दौरान सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा गया है। यह सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा लगाए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने बमबारी की घटनाओं के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों का हाथ बताया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद सांसद मुकुल राय ने कहा कि वह इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे।
West Bengal | Bombs have been hurled at around 15 places & CCTV cameras installed by police have been broken by three people & their associates: BJP MP Arjun Singh in Jagaddal area of Bhatpara, North 24 Parganas
— ANI (@ANI) March 17, 2021
ACP AP Choudhury says, "3 people including a child are injured". pic.twitter.com/dPSbZLcVyC
उत्तर 24 परगना के भाटपारा के जगदल इलाके में जिन 15 जगहों पर बमबारी हुई है उनमें बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का घर भी शामिल है। भाटपारा इलाके में सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास 15 स्थानों पर बम फेंके गए हैं। सांसद अर्जुन सिंह के मुताबिक, इस हमले में तीन लोगों के साथ उनके कई सहयोगी भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया है कि हमले में बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस इस हमले और भाजपा सासंद के आरोपों की जांच में जुट गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इस हमले के पीछे टीएमसी के लोग शामिल हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद भी गुंडे बमबारी कर रहे हैं और गोलियां बरसा रहे हैं। चुनाव आयोग को इसे चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए, वरना हमें नहीं लगता कि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS