FACT CHECK: अनिल शिरोले ने शेयर की भारत बंद की फेक फोटो, गिरिराज सिंह ने भी किया रीट्वीट

FACT CHECK: अनिल शिरोले ने शेयर की भारत बंद की फेक फोटो, गिरिराज सिंह ने भी किया रीट्वीट
X
आज भारत बंद के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पेट्रोलियम के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज भारत बंद के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पेट्रोलियम के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

देश भर से धरना-प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता अनिल शिरोले ने पुणे के एक स्कूल बस में तोड़फोड़ की फोटो शेयर की है।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भारत बंद के समर्थकों ने स्कूल बसों में तोड़फोड़ की है। उन्होंने लिखा है कि विपक्ष को प्रदर्शन करने का पूरा हक है मगर राजनीति के लिए युवाओं को भटकाना ठीक नहीं है।
जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और जनता में डर पैदा करना अच्छा नहीं है। यह एक ओछी राजनीति का हिस्सा है। यह आपके नेताओं की दयनीय निराशा को दिखाता है।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में यह दावा किया है कि भारत बंद के दौरान हुए स्कूल बस पर हमले के बाद संस्कृति स्कूल और केलुम हाई स्कूल के डायरेक्टरों से बात कर घटना की जानकारी ली है।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में यह लिखा है कि बच्चों पर इस तरह के हमले कायराना हरकत हैं। पुणे सिटी पुलिस से बात कर सख्स कार्रवाई की मांग की है।
इसके बाद जब हरिभूमि ने इस ट्वीट की तहकीकात शुरू की। इसमें सबसे पहले यह दिखा कि जब हम बस को आगे से देखते हैं तो पीछे का शीशा सही है, जबकि दूसरी फोटो में बस का शीशा टूटा हुआ है।
फोटो में गाड़ी नंबर आगे से MH 12NX 1595 है जबकि पीछे से MN 12NX 1595 दिख रहा है। सबसे पहले संस्कृति स्कूल के बावधान कैंपस में एडमिन ऑफिस में बात की तब वहां किसी तरह की अनहोनी की खबर की पुष्टि नहीं हुई।
इसके बाद भुकुम कैंपस में ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अरुण से बात हुई उन्होंने भी इसकी पुष्टि नहीं की। उंदरी कैंपस और वाघोली कैंपस में भी बात करने पर वहां के ट्रांसपोर्ट अधिकारी पद्मराज और बजरंग नायक ने स्कूल बस में तोड़फोड़ की पुष्टि नहीं की।



संस्कृति स्कूल के सभी कैंपस में बात करने के बाद यह पता चला कि उनके किसी भी स्कूल की बस पर कोई हमला या पथराव नहीं हुआ है। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन में जब बात की गई, तो पता चला कि स्कूल बस रात को ग्राउंड में खड़ी थी, जिस पर किसी ने पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया। जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसका भारत बंद से कोई संबंध नहीं है।
तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भाजपा नेता ने जो अपने ट्वीटर हैंडल पर फोटो डाली है, वह फेक है ? बिहार से भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है।




और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story