गुजरातः जहरीला चारा खाने से 65 गायों की मौत

गुजरातः जहरीला चारा खाने से 65 गायों की मौत
X
जहरीला चारा खाने से 80 से ज्यादा गायों की हालत बिगड़ गई थी।

गुजरात के कच्छ जिले में बीते शुक्रवार को जहरीला खाना खाने से 80 से ज्यादा गायों की हालत बिगड़ गई जिसमें 65 गायों और बछड़ों की मौत हो गई है।

यह घटना कच्छ जिले के रापर तालुका के एक मवेशी-खाने में हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खुलासा हुआ है कि सभी गायों की मौत जहरीला पदार्थ सायनाइड खाने से हुई है।

इसे भी पढ़ेंः- VIDEO: बिहार में महिला ने सरकारी अफसर की चप्पलों से की पिटाई

अधिकारियों ने बताया कि साल भर में इतनी गायों की मौत की यह दूसरी घटना है।

दी इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पशु चिकित्‍सकों ने साफ कर दिया है गायों की मौत बारिश की वजह से नहीं हुई। रापर के सरकारी वेटरिनरी ऑफिसर शैलेष चौधरी ने कहा, "गायों के पोस्‍टमॉर्टम से स्‍पष्‍ट हो गया कि उनकी मौत सायनाइड के जहर की वजह से हुई है।

इसे भी पढ़ेंः- बिहार में दो बेटों संग मुसलमान शख्स ने पूरे रीति-रिवाज से अपनाया हिंदू धर्म, बजरंग दल ने दिया साथ

आपको बता दें कि यह घटना रातर कस्‍बे से करीब 7 किलोमीटर दूर श्री जिवदया मंडल के मवेशी-खाने में हुई। शनिवार रात को भारी बारिश हुई थी। शाम साढ़े सात बजे के आसपास को चरवाहों ने पाया कि कुछ गायें अचानक बेहोश हो जा रही हैं।

इसे भी पढ़ेंः- GST पर बहस, मंत्री ने दी धमकी, कहा- 'तुम्हें यहीं मार सकता हूं'

एसएजेएम के मैनेजर राजेन्‍द्र कोठारी ने बताया कि जैसे ही हमारे लोगों ने बताया कि मवेशी बेहोश हो रहे हैं, हमनें पशु-चिकित्‍सकों को मौके पर भेजा और करीब 80 गायों व बछड़ों का इलाज शुरू कर दिया। दुर्भाग्‍य से हम सिर्फ 30 को बचा पाए जबकि 65 की मौत हो गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story