Happy Republic Day 2019: 26 जनवरी के लिए सबसे बेस्ट ''गणतंत्र दिवस पर कविता''

Happy Republic Day 2019: 26 जनवरी के लिए सबसे बेस्ट गणतंत्र दिवस पर कविता
X
गणतंत्र दिवस 2019 Republic Day 2019 गणतंत्र दिवस पर कविता Republic Day Poems 26 जनवरी पर कविता 26 January Shayari: 26 जनवरी (26 January) यानी शनिवार (Saturday) को पूरे भारत (India) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा। 26 जनवरी (26 January) भारत के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है।

Happy Republic Day 2019 / 26 जनवरी 26 January / गणतंत्र दिवस पर कविता / Happy Republic Day Poems

गणतंत्र दिवस 2019 Republic Day 2019 गणतंत्र दिवस पर कविता Republic Day Poems 26 जनवरी पर कविता 26 January Shayari: 26 जनवरी (26 January) यानी शनिवार (Saturday) को पूरे भारत (India) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा। 26 जनवरी (26 January) भारत के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि 26 जनवरी 1950 (26 January 1950) को भारत का संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था। इस साल भारत 26 जनवरी को 70वां गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) मनाएगा। भारत में सभी धर्म और जाति के लोग एक साथ मिलकर बड़े ही उत्साह के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं। गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां जोरो से चल रही हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग देशभक्ति कविताओं (Patriot Poems) के जरिए अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को हार्दिक बधाई (Heartiest Congratulations) दे रहे हैं। हम आपको ऐसी ही देश भक्ति कविताओं को बता रहा हैं जिसके जरिए आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाई (Congratulations) दे सकते हैं। हम ऐसी ही कुछ कविताएं (Poem) आपके लिए लेकर आएं हैं जिन्हे पढ़कर आपको सुकून मिलागा साथ ही आपके दिल में देश भक्ति भी जाग जाएगी। तो चलिए आपको पढ़वातें हैं कुछ कविताएं। इन कविताओं और एचडी फोटोस को आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं...

Happy Republic Day 2019 / 26 जनवरी 26 January / गणतंत्र दिवस पर कविता / Happy Republic Day Poems

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है

करता नहीं क्यूं दूसरा कुछ बातचीत,

देखता हूं मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है

ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,

अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान,

हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है

खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,

आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है

यूं खड़ा मक़तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,

क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून

तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है,

हाथ जिन में हो जुनूं कटते नही तलवार से,

सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से

और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है,

है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,

और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर

खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,

हम तो घर से निकले ही थे बांधकर सर पे कफ़न,

जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम

जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है,

दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,

होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज

दूर रह पाये जो हमसे दम कहां मंज़िल में है..

राम प्रसाद बिस्मिल

Happy Republic Day 2019 / 26 जनवरी 26 January / गणतंत्र दिवस पर कविता / Happy Republic Day Poems

बला से हमको लटकाए अगर सरकार फांसी से,

लटकते आए अक्सर पैकरे-ईसार फांसी से।

लबे-दम भी न खोली ज़ालिमों ने हथकड़ी मेरी,

तमन्ना थी कि करता मैं लिपटकर प्यार फांसी से।

खुली है मुझको लेने के लिए आग़ोशे आज़ादी,

ख़ुशी है, हो गया महबूब का दीदार फांसी से।

कभी ओ बेख़बर तहरीके़-आज़ादी भी रुकती है?

बढ़ा करती है उसकी तेज़ी-ए-रफ़्तार फांसी से।

यहां तक सरफ़रोशाने-वतन बढ़ जाएंगे क़ातिल,

कि लटकाने पड़ेंगे नित मुझे दो-चार फांसी से..

राम प्रसाद बिस्मिल

<

Happy Republic Day 2019 / 26 जनवरी 26 January / गणतंत्र दिवस पर कविता / Happy Republic Day Poems

उठो सोने वालों सवेरा हुआ है।

वतन के फकीरों का फेरा हुआ है।।

उठो अब निराशा निशा खो रही है।

सुनहरी सी पूरव दिशा हो रही है।

उषा की किरण जगमगी हो रही है।

विवंगों की ध्वनि नींद तम धो रही है।

तुम्हे किस लिए मोह घेरा हुआ है।

उठो सोने वालों सवेरा हुआ है।..

वंशीधर शुक्ल

Happy Republic Day 2019 / 26 जनवरी 26 January / गणतंत्र दिवस पर कविता / Happy Republic Day Poems

अरुण यह मधुमय देश हमारा।

जहां पहुंच अनजान क्षितिज को

मिलता एक सहारा

सरस तामरस गर्भ विभा पर

नाच रही तरुशिखा मनोहर।

छिटका जीवन हरियाली पर

मंगल कुंकुम सारा।

जयशंकर प्रसाद

Happy Republic Day 2019 / 26 जनवरी 26 January / गणतंत्र दिवस पर कविता / Happy Republic Day Poems

देखो 26 जनवरी आयी है, गणतंत्र की सौगात लाई है।

अधिकार दिए हैं इसने अनमोल, जीवन में बढ़ सके बिन अवरोध।

हर साल 26 जनवरी को होता है वार्षिक आयोजन,

नई उम्मीद और नये पैगाम से, करते है देश का अभिभादन,

अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर अर्पित करते श्रद्धा सुमन,

2 मिनट के मौन धारण से होता शहीदों को शत-शत नमन।

सौगातो की सौगात है, गणतंत्र हमारा महान है, आकार में विशाल है, हर सवाल का जवाब है,

संविधान इसका संचालक है, लोकतंत्र जिसकी पहचान है,

हम सबकी ये शान है, गणतंत्र हमारा महान है, गणतंत्र हमारा महान है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story