Happy Rose Day Shayari : रोज डे पर भेजें ये स्पेशल शायरी, प्रेमिका हो जाएगी दिवानी

Happy Rose Day Shayari : रोज डे पर भेजें ये स्पेशल शायरी, प्रेमिका हो जाएगी दिवानी
X
वैलेंटाइन डे का आज पहले दिन को रोज डे 2019 (Rose Day 2019) के रूप में मनाया जा रहा है। प्रेमी और प्रेमिकाओं ने (Girlfriend-Boyfriend) अपने प्यार की शुरूआत रोज डे से शुरू कर दी है।

Happy Valentine Day 2019 वैलेंटाइन-डे 2019: Valentine Day 2019 प्यार (Love) के महीने फरवरी की शुरूआत हो गई है। साथ ही वैलेंटाइन-डे वीक भी आज से ही शुरू हो गया है। वैलेंटाइन डे का आज पहले दिन को रोज डे 2019 (Rose Day 2019) के रूप में मनाया जा रहा है। प्रेमी और प्रेमिकाओं ने (Girlfriend-Boyfriend) अपने प्यार की शुरूआत रोज डे से शुरू कर दी है। आज 'रोज डे' (Rose Day) के दिन लाखों प्यार (Love) करने वाले अपनी प्रेमिका (Lovers) को फूल देखर अपने प्यार का इजहार करेंगे। जिस प्रेमी को प्यार मिल जाता है तो गुलाब के फूल (Rose) की खुशबू की तरह उसकी मुहब्बत (Mohabbat) की बगिया (Bagia) भी हमेशा इसकी खुशबू (Khushboo) की तरह महक जाती है। तो चलिए हम आपको रोज डे 2019 (Rose Day 2019) के अवसर पर प्यार करने वाले प्रेमी और प्रेमिका के लिए बेहद ही उम्दा शायरी लेकर आए हैं। जिसके सुनकर आपकी प्रेमी आपकी दिवानी हो जाएगी।

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

बड़े ही चुपके से भेजा था

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कंबख्त उसकी खुशबू ने

पूरे शहर में हंगामा कर दिया..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में

हंसी चमकती रहे आप कि निगाह में

खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको

देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

गुलाब से पूछो कि

दर्द क्या होता है

देता है पैगाम मोहब्बत का

और खुद कांटो में रहता है..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में

हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

खुशबू में डूब जाएगी यादों की डालियां

होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं

मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का

तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का

शायद नजर से वो बात हो जाए,

इस उम्मीद में करते हैं इंतजार रात का

कि शायद सपने में उनसे मुलाकात हो जाए..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो

क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है

जो इसे मसल कर फेंक देता है..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

चला जा संदेश बन के ए गुलाब

होगी सच्ची दोस्ती तो जरूर आएगा जवाब

अगर ना आए तो मत होना उदास

बस समझ लेना कि मेरे लिए समय नहीं था उसके पास..

Happy Rose Day 2019

Rose Day Shayari रोज डे पर स्पेशल शायरी

तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है

एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है

पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूं

जिंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है..

Happy Rose Day 2019

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story