चीन तक पहुंचने के लिए भारत बना रहा ये ''सीक्रेट प्लान'', काम किया शुरू

चीन तक पहुंचने के लिए भारत बना रहा ये सीक्रेट प्लान, काम किया शुरू
X
भारत लाइन ऑफ एक्चूअल कंट्रोल पर 17 सुरंग बनाने की योजना बना रहा है।

भारत डोकलाम सीमा विवाद के बाद अपनी सीमाओं को मजबूत करने के लिए एक सीक्रेट प्लान बना रहा है। खबर है कि भारत अपनी सीमा को मजबूत करने के लिए चीन से सटे इलाकों तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाने का काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत लाइन ऑफ एक्चूअल कंट्रोल पर 17 सुरंग बनाने की योजना बना रहा है। चीन की चुनौती का सामना करने और सीमा तक पहुंचने के लिए भारत पहले से ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।

बता दें कि चीन सीमा पर भारत 73 सड़कों के लिए पहले ही काम शुरू कर चुका है और इसको लेकर बीच में खबर भी आ चुकी है। इसको सुरंग को लेकर भारत किसी भी परिस्थिति में चीन की सीमा तक सीधा और तेजी से पहुंच सकता है। इन सुरंगों का काम खुद इंडियन आर्मी कर रही है। कनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, बीआरओ के अधिकारी ने कहा कि टनल बनने से सीमा पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ऑपरेशनल कोस्ट पर वाहनों में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि इससे सेंसिटिव एरिया में जवानों को भेजने में आसानी होगी। सुरंग बनने से एवलांच से बचा जा सकेगा। कई सुरंगों का काम हो चुका है। बीआरओ के अनुसार, एलएसी पर 17 सुरंग बनाने के काम पर योजना बनाई जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story