पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने की मुलाकात

पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और  सोनिया गांधी ने की मुलाकात
X
आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में 5 सितंबर से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)। बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में सितंबर से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद क्रांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) से मिलने के लिए उनकी पार्टीयों के नेताओं की लाइन लगी हुई है।

बेटे कार्ती चिदंबरम (Karti Chidambaram) के साथ 18 सितंबर को गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल मुलाकात करने पहुंचे थे। सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) भी पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की चिदंबरम से तिहाड़ में मुलाकात के दौरान पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी वहां पहुंचे। अपने पिता से मिलने के बाद कार्ति चिदंबरम ने अपने परिवार की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा यह हमारे लिए राजनीति लड़ाई में एक बड़ा बढ़ावा है।

सीबीआई कोर्ट में 20 सितंबर को पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को तीन अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। पांच सितंबर ने पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story