तमिलनाडु: सरकारी बस ने एक लॉरी और बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत और 20 से अधिक घायल

तमिलनाडु: सरकारी बस ने एक लॉरी और बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत और 20 से अधिक घायल
X
बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था। बस की टक्कर से तीनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज सरकारी बस (government bus) ने एक लॉरी और एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत (One person died) हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल (more than a dozen people injured) हो गए हैं। घायलों में तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जिस वजह से हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बस तंजावुर (Thanjavur) के पास वलंबक्कुडी रोड पर एक लॉरी से टकराई। जिससे बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, और फिर बस बाइक से टकराकर सड़क किनारे झील में गिर गई। इस हादस में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सरकारी बस त्रिची से पट्टुकोट्टई जा रही थी।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था। बस की टक्कर से तीनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इन्हें तंजौर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस में सवार 20 लोग भी घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं घायलों को इलाज के लिए तंजौर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, बस को झील से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story