1 January 2023 New Rule: 1 जनवरी 2023 से देश में लागू हो जाएंगे ये नए नियम, बैंक लॉकर नियम समेत 6 बड़े बदलाव

नये साल का आगाज 1 जनवरी 2023 से होने जा रहा है। 11 दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा। तो वहीं आपके लिए पुराने नियमों में भी बदलाव आएगा। नए साल पर बैंकिंग और इंश्योरेंस समेत कई सेक्टर में बदलाव होंगे। अगर आपका कोई जरूरी काम बचा हुआ है, तो उसे इस महीने की 31 दिसंबर 2022 तक पूरा कर लें। क्योंकि अगले महीने की पहली तारीख से कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है।
1. 1 जनवरी 2023 से बैंक लॉकर के नियमों में बदलाव हो रहा है। 1 जनवरी 2023 से आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, नए लॉकर एग्रीमेंट को 31 दिसंबर 2022 से पहले एक्जीक्यूट किया जाना है। ऐसे में नए एग्रीमेंट के तहत लॉकर की सुविधा मिलेगी। आरबीआई ने 8 अगस्त 2021 को एक अधिसूचना के जरिए नए दिशानिर्देशों की घोषणा की थी।
2. नए साल पर कार खरीदने वालों को बड़ा झटका लगने जा रहा है। क्योंकि Maruti Suzuki, Hyundai Motor, Tata Motors, Mercedes-Benz, Audi, Renault, Kia India और MG Motor ने 1 जनवरी 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कहा है।
3. नए साल से वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके लिए ई-चालान बनाना जरूरी होगा। पहले इसकी लिमिट 20 करोड़ रुपए थी।
4. मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर से छेड़छाड़ करने वालों को लेकर सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। हर मोबाइल फोन निर्माता, आयात और निर्यात फर्म के लिए हर फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
5. नए साल के पहले दिन क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव होगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव होगा। बैंक थर्ड पार्टी मर्चेंट के माध्यम से किराए के भुगतान पर शुल्क में बदलाव कर बैंक ट्रांजैक्शन की कुल रकम पर 1 फीसदी चार्ज लेगा।
6. नए साल पर टीवी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि टीवी चैनल सस्ते हो जाएंगे। नए नियम के मुताबिक, 19 रुपये से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल किए जाएंगे। इससे केबल और डीटीएच ग्राहकों को राहत मिलेगी। लेकिन नया नियम 1 फरवरी 2023 से लागू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS