100 Crore Vaccination Record: इस शख्स के नाम हुआ 100 करोड़ वीं डोज लेने का खास रिकॉर्ड, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

कोरोना महामारी से जंग में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) ने गुरुवार को एक बड़ा रिकॉर्ड (Crore Vaccination Record) दर्ज किया, देश में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। इसी बीच एक शख्स भी सुर्खियों में है, जिसका नाम 100 करोड़ (1 बिलियन) वीं पहली डोज लेने का बताया जा रहा है। नाम से लेकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना का 100 करोड़ वां टीका लगाया गया। उनका नाम अरुण राय (Arun Roy) बताया जा रहा है। अरुण वाराणसी के रहने वाले हैं और विकलांग व्यक्ति हैं। अरुण ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि मुझे इस बात का मलाल है कि पीएम मोदी के साथ सेल्फी नहीं ले सका।
भारत ने आज कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ खुराक देने का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। 21 अक्टूबर को देश में दी जाने वाली वैक्सीन की कुल खुराक 100 करोड़ को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में देश को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है। इस उपलब्धि को लेकर भारत नहीं विदेशों से भी बधाई मिल रही है। भूटान देश ने भी बधाई दी है। चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला देश बन गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS