महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 112 पुलिस बल संक्रमित, कोरोना से दो जवानों ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 112 पुलिस बल संक्रमित, कोरोना से दो जवानों ने तोड़ा दम
X
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस बल में 112 नए कोरोना केस पाए गए हैं। वहीं कोरोना से दो जवानों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही पुलिस बल में कोरोना के कुल केस की संख्या बढ़कर 12,000 को पार कर चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर काफी आक्रामक होता जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तेजी से कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। पुलिस बल में कोरोना की रफ्तार काफी बढ़ता नजर आ रहा है।

अगर पिछले 24 घंटे में पुलिस बल में फैले कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो 112 नए पुलिस बल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित के चलते दो सुरक्षाजवानों की मौत भी हो गई। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि की है।

इसके साथ ही पुलिस बल में कुल कोरोना संक्रमित केस की संख्या बढ़कर 12,495 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से मरने वाले कुल पुलिस बल की संख्या बढ़कर 128 हो चुकी है। हालांकि इस बढ़ते कोरोना केस और संक्रमण से होनी वाली मौत के बीच रिकवरी रेट पहले से थोड़ी अच्छी हो गई है।

फिलहाल पुलिस बल में कोरोना से अब तक 10,111 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 2,256 सक्रिय मामले हैं।

देश में कुल कोरोना केस 27 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27 लाख 6 हजार 450 हो गई है। सोमवार को 54, 300 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। जबकि संक्रमण से 880 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि इस बीच राहत की बात हैं कि बढ़ते केस से ज्यादा ठीक होने मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सोमवार को 58,172 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 19,78,747 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दिया है।

Tags

Next Story