Bengal Train Derail: बंगाल के बांकुड़ा में मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

Bengal Train Derail: बंगाल के बांकुड़ा में मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
X
Bengal Train Derail: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रविवार को एक रेल हादसा हो गया है। यहां पर दो मालगांडियों (Good Trains) आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा ओंडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

Bengal Train Derail: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा (Bakura) में एक रेल हादसा हो गया है। यहां पर दो मालगांडियां (Good Trains) आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बता दें कि यह रेल हादसा रविवार तड़के 4 बजे ओंडा रेलवे स्टेशन पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। हालांकि, इस हादसे में गनीमत यह रही कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बस एक मालगाड़ी के चालक को हल्की चोंटे आई हैं।

रेलवे अधिकारियों ने मालगाड़ियों के हादसे को लेकर बयान जारी कर बताया कि ये दोनों मालगाड़ियां (Good Trains) खाली थीं। दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ओंडा स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन की शंटिंग चल रही थी। मालगाड़ी लाल सिग्नल से काफी आगे निकल गई और रुकी नहीं। इसके साथ ही वह रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (BRN) के साथ पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना से आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एडीआरए डिवीजन पश्चिम बंगाल के चार जिलों में कार्य करता है।

Also Read: Aamir Khan not absconding: ओडिशा ट्रेन हादसे का संदिग्ध आमिर खान नहीं हुआ फरार, अधिकारी बोले- CBI के रडार पर

ट्रेनों की बहाली के प्रयास जारी

इसमें पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान शामिल हैं। इसके साथ ही, झारखंड के तीन जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम और यह दक्षिण-पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आते हैं। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक की बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अप मेल लाइन और अप लूप लाइन को पहले ही बहाल कर दी गई है। मालगाड़ी के ओंडा स्टेशन पर हादसे का शिकार होने के 14 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है, 3 के रूट में बदलाव कर दिया गया है दो को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

Tags

Next Story