उत्तराखंड में 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 2 महिलाओं समेत 12 की मौत, सीएम धामी ने किया ट्वीट

उत्तराखंड में 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 2 महिलाओं समेत 12 की मौत, सीएम धामी ने किया ट्वीट
X
उत्तराखंड के जोशीमठ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड के जोशीमठ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा जोशीमठ इलाके के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर हुआ। हादसे में मरने वालों में 10 पुरुष थे। तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हादसा इतना भीषण था कि पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जोशीमठ में उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक ओवरलोड गाड़ी गहरी खाई में गिर गया। ये खाी 500 से 700 मीटर गहरी बताई जा रही है। जिसमें 12 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया है। फिलहाल, बरामद किए गए शवों की पहचान की जा रही है।



यात्रियों से ओवरलोड थी गाड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा सूमो गाड़ी की छत पर भी लोग बैठे थे और इस दौरान गाड़ी जब बरसाती नाले को पार कर रही थी, तो गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और गहरी खाई में जा गिरी।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई। हादसे का शिकार हुई गाड़ी जोशीमठ से किमाना की ओर जा रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और जिलाधिकारी को फोन पर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Tags

Next Story