मुश्किल में उद्धव: शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, बीजेपी ने किया ये बड़ा दावा

मुश्किल में उद्धव: शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, बीजेपी ने किया ये बड़ा दावा
X
लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के 12 विधायकों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर अपने नेता और मुख्य सचेतक का नाम बताया है। एकनाथ शिंदे और ओम बिरला से सांसदों ने मुलाकात की है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में महा विकास अघाडी (MVA) की सरकार गिराने वाले बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के साथ अब शिवसेना के सांसद भी शामिल होते दिख रहे हैं। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के 12 विधायकों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर अपने नेता और मुख्य सचेतक का नाम बताया है। एकनाथ शिंदे और ओम बिरला से सांसदों ने मुलाकात की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के 19 में से 12 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अपील कि है कि राहुल शेवाले को उनका नेता बनाया जाए और जबकि भावना गवाली को मुख्य सचेतक बनाए रखें।

वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर से भी एक चिट्ठी मिली है। जिसमें दावा किया गया है कि वह असली शिवसेना है और पार्टी मुख्य सचेतक के पद से भागवना गवाली को हटाकर रचना विचारे को बनाना चाहती है। लोकसभा में शिवसेना नेता विनायक राउत ने ये चिट्ठी लिखी है और कहा कि विचारे पार्टी की मुख्य सचेतक होंगी। शिवसेना के बागी विधायकों के द्वारा एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने और सरकार बनाने के महीने बाद यह मामला सामने आया है।

इसी बीच महाराष्ट्र में एक तरफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना है और दूसरी तरफ सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना है, जो असली शिवसेना होने का दावा कर रही है। इसी माहौल के बीच बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिकों में 14 सांसद है। उन्होंने दावा किया है कि 12 12 नहीं है बल्कि शिंदे की ओर कम से कम 14 सांसद होंगे।

Tags

Next Story