सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध मुख्य शूटर संतोष जाधव के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

पुणे पुलिस (Pune Police) ने आरोपी संतोष जाधव (Santosh Jadhav) के पास से अवैध हथियारों का एक जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस को संतोष जाधव पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder case) का एक प्रमुख शूटर होने का संदेह है। रिपोर्ट के अनुसार, संतोष जाधव के पास से कुल 13 पिस्तौल और आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस ने शार्प शूटर संतोष जाधव (Sharp Shooter Santosh Jadhav) के गिरोह के सात सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में AN-94 रूसी असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया गया
बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला की पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने और मारने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार AN-94 रूसी असॉल्ट राइफल (1994 का एवोमैट निकोनोवा मॉडल) था।
जाधव ने एडवांस हथियार ट्रेनिंग भी हासिल की है
पुणे पुलिस ने आरोपी शार्प शूटर संतोष जाधव को अपनी जांच तेज करने के चार दिन बाद 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था। शार्पशूटर संतोष जाधव इस समय एक गैंगस्टर की हत्या सहित चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। शार्पशूटर संतोष जाधव ने अपना बेस पंजाब और राजस्थान में स्थानांतरित कर लिया था। जाधव ने एडवांस हथियार ट्रेनिंग भी हासिल की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS