कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं- रस्म के दौरान हादसे में 13 महिलाओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं- रस्म के दौरान हादसे में 13 महिलाओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, औरतें और लड़कियां हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए कुएं पर पहुंची थीं। इसी रस्म के दौरान हादसा हो गया। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में शादी (marriage) की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां पर बीते बुधवार को एक हादसे में 13 महिलाओं की मौत (13 women died) हो गई है। गोरखपुर जोन के एडीजी (ADG Gorakhpur Zone) अखिल कुमार (Akhil Kumar) ने कहा कि हादसे में 13 महिलाओं की मौत हो चुकी है। घटना कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है। ये हादसा उस वक़्त हुआ जब एक शादी के कार्यक्रम की रस्म चल रही थी। रस्म के दौरान कुछ लोग एक कुएं के स्लैब पर बैठे थे और भारी भार के कारण स्लैब टूट गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, औरतें और लड़कियां हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए कुएं पर पहुंची थीं। इसी रस्म के दौरान हादसा हो गया। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा की शादी से पहले बुधवार देर रात को हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ का कार्यक्रम चल रहा था। जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था।

रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती और बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़ी हो गईं। अचानक स्लैब टूट गया और उसपर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां पानी से भरे कुएं में समा गईं। 13 शवों को देखकर लोगों की रुह कांप उठी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story