Prophet Remark: पहले पू्र्व BJP नेता टी राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिली, फिर हो गई जमानत

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में पहले बीजेपी पार्टी ने निलंबित किया और फिर तेलंगााना बीजेपी के पूर्व नेता और विधायक टी राजा सिंह (Telangana Former BJP Leaer T Raja Singh) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल, राजा सिंह हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल में रहेंगे। इस दौरान कई जगहों पर तनाव का माहौल दिखा।
बीजेपी विधायक ने सोमवार को स्टेंड-अप कॉमेडियन मुनवर फारूकी की आलोचना करते हुए वीडियो जारी किया था, इसी वीडियो में टी राजा सिंह को इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी करते हुए देखा गया। इस समुदाय से जुड़े कई लोगों ने शहर के कई हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन किया और टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की।
इसके बाद राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ। जिसमें किसी धर्म, जानबूझकर और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्यों के जरिए विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना शामिल है। किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना शामिल है।
तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने पर शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच बीजेपी पार्टी ने कार्रवाई करते हुए राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया और साथ ही 10 दिनों के अंदर जवाब मांगते हुए कहा कि उन्हें बर्खास्त क्यों न किया जाए। इससे पहले बीजेपी की पू्र्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को सस्पेंड कर दिया था। नूपुर के खिलाफ देशभर में 10 मामले दर्ज किये गए। नूपुर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, जहां से उन्हें राहत देते हुए कहा कि ये सभी मामले दिल्ली पुलिस देखेगी। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ देर बाद ही इस बवाली राजा को जमानत भी मिल गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS