कर्नाटक : 14 अयोग्य बागी विधायक स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

कर्नाटक : 14 अयोग्य बागी विधायक स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
X
कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर केआर रमेश के द्वारा अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस-जेडीएस के सभी 14 अयोग्य बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं।

कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर केआर रमेश के द्वारा अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस-जेडीएस के सभी 14 अयोग्य बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं। तत्कालीन स्पीकर केआर रमेश ने बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। स्पीकर के फैसले के खिलाय यह सभी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

बता दें की कर्नाटक में जेडीएस नेता कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार थी। लेकिन कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने पार्टी से बगावत करते हुए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। जिसमें 11 कांग्रेस और तीन जेडीएस के विधायक शामिल था।

स्पीकर ने 23 जुलाई से एक दिन पहले कांग्रेस और जेडीएस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था। जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव रखा, लेकिट व फ्लोर टेस्ट में असफल रहे। इसी के साथ उनकी सरकार गिर गई।

सरकार के कार्यकाल यानी 2023 तक राज्य में यह विधायाक कोई चुनाव या उपचुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसी वजह से बागी विधायकों में इस फैसले को लेकर इतनी खलबली मची हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story