IOC Mumbai Session: PM Modi आज मुंबई में 141वें आईओसी सत्र का उद्घाटन करेंगे, दूसरी बार मिली मेजबानी

IOC Mumbai Session: PM Modi आज मुंबई में 141वें आईओसी सत्र का उद्घाटन करेंगे, दूसरी बार मिली मेजबानी
X
IOC Mumbai Session: पीएम मोदी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख समेत कई लोग इसमें शामिल होंगे। पढ़ें रिपोर्ट...

IOC Mumbai Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। IOC सत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण फैसले आईओसी सत्र में लिए जाते हैं। भारत दूसरी बार और लगभग 40 सालों के बाद आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है। IOC का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

पीएमओ ने जारी किया बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत में आयोजित होने वाला 141वां आईओसी सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने और दोस्ती, सम्मान के ओलंपिक आदर्शों और मूल्यों को विस्तार देने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है। यह खेल से संबंधित अलग-अलग लोगों के बीच बातचीत और ज्ञान बांटने का मौका देता है।

इसमें कई प्रतिनिधि लेंगे भाग

सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख, नीता अंबानी और आईओसी के अन्य सदस्यों के साथ-साथ प्रमुख भारतीय खेल हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। आईओसी सत्र ओलंपिक से जुड़े मसलों में फैसले लेने वाला एक सर्वोच्च निकाय है। यह वैश्विक ओलंपिक मूवमेंट की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा और निर्णय लेता है।

नीता अंबानी के नेतृत्व में रखा गया था प्रस्ताव

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फरवरी 2022 में चीन की राजधानी बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें मुंबई को आईओसी के 141वें सत्र की मेजबानी के लिए कहा गया था। इसके बाद इस पर मतदान हुआ और 99 फीसदी वोट भारत के पक्ष में रहे थे। बता दें कि इसमें क्रिकेट समेत अन्य खेलों पर भी चर्चा होगी।

Tags

Next Story