महाराष्ट्र में 161 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित और एक मरीज की मौत, कुल केस पहुंचा 15,000 के करीब

महाराष्ट्र में 161 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित और एक मरीज की मौत, कुल केस पहुंचा 15,000 के करीब
X
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, 161 पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण के चलते एक मरीज ने दम तो़ड़ दिया।

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, 161 पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण के चलते एक मरीज ने दम तो़ड़ दिया।

महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी पुलिसकर्मी को आइसोलेट किया गया है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए लोगों को पता लगाया जा रहा है।

इसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 14,953 तक पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण के चलते अभी तक 154 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

हालांकि राहत की बात है कि बढ़ते संक्रमण केस के बीच रिकवरी रेट में काफी सुधार हो रहा है। राज्य में अब तक 11,999 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2,800 एक्टिव केस हैं।

भारत का कुल कोरोना ग्राफ

वहीं, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 948 मरीजों की मौत हुई है। भारत में अबतक कोरोना के कुल 35,42,734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7,65,302 एक्टिव केस हैं। जबकि 27,13,934 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दे चुका है।

Tags

Next Story