पति को बंधक बनाकर 5 बच्चों की मां से 17 लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी

देश के अलग-अलग राज्यों में लड़कियों और महिलाओं के साथ बलात्कार की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला झारखंड के दुकमा से सामने आया है। यहां पर पांच बच्चों की मां के साथ 17 लोगों ने गैंगरेप किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ साथ बाजार से घर लौट रही थी तभी अचानक कुछ बदमाशों ने महिला के पति को बंधक बनाया लिया। इसके बाद उन बदमाशों ने महिला के साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राम मोहली समेत 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
गैंगरेप पीड़िता के पति ने बताया कि गांव में हर हफ्ते मंगलवार को बाजार लगता है। वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था। बाजार से लौटते वक्त रास्ते में क़रीब 17 लोग खड़े थे और वह सभी नशे में नशे से धुत थे। उनमें से कुछ लोगों ने मुझे पकड़ लिया और उनमें से कुछ पत्नी को उठाकर झाड़ियों में ले गये।
जहां उन्होंने बारी-बारी से देर रात 12 बजे तक गैंगरेप किया। इसके बाद वह धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS